Invalid slider ID or alias.

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण ऑनलाइन कराने की मांग की, जिला कलक्टर व सीडीईओ को सौंपा ज्ञापन

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
चित्तौडगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला मंत्री प्रकाश चन्द्र बक्षी ने बताया कि जिले में होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर ऑनलाइन करने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष तेजपालसिंह शक्तावत के नेतुत्व में प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर केके शर्मा एवं जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला।
राज्य सरकार द्वारा आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए जो प्रशिक्षण गैर आवासीय होने के कारण अभ्यर्थियों के दूरदराज क्षेत्रों से आने के कारण उनसे संक्रमण फैलने का खतरा होने तथा शिविर में अधिकांश संभागी महिलाओं के उनके साथ में उनके छोटे बच्चों के आने से वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के भयंकर रूप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिये गये आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के निर्देशों से प्रशिक्षण रखना न्यायोचित नहीं होगा तथा प्रशिक्षण शिक्षकों के स्वासथ्य के साथ खिलवाड़ हो होगा। वर्तमान में जब समस्त विद्यालय कोरोना के संक्रमण के डर से बंद है तो फिर प्रशिक्षण करना किसी भी दुष्टि से उचित नहीं होने से सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर के.के. शर्मा एवं जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्तौडगढ़ को ज्ञापन सौंप कर उक्त प्रशिक्षण अन्य जिलों की भांति ऑनलाइन ही आयोजित किए जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष तेजपालसिंह शक्तावत ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण के संबंध में अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने भी 8 दिसम्बर को आदेश जारी कर समस्त अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा जिलों को कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलेक्टर से चर्चा कर निर्देशानुसार आत्म रक्षा प्रशिक्षण ऑनलाईन करने का निर्णय किया जा सकता है।
राजस्थान शिक्षक संघ (रष्ट्रीय) के प्रतिनिधि मण्डल में बेगूं उपशाखा अध्यक्ष भंवरसिंह सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

Don`t copy text!