शिवपुर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट की घटना में वांछित मुख्य अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो- प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र दयाल सालवी
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र दयाल सालवी चित्तौड़गढ़ ने बताया कि
करेड़ा थाना अंतर्गत शिवपुर ग्राम में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर उसके साथ में मारपीट करना पेट्रोल डालकर के मारने जैसा कुकृत्य करने वाले 7 अपराधियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया परंतु मुख्य आरोपी राजू सिंह पिता भादर सिंह निवासी शिवपुर, मनोहर सिंह पिता दीप सिंह निवासी शिवपुर, सोहन सिंह पिता नारसिंह निवासी शिवपुर जो मुख्य अपराधी हैं इन लोगों को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति परिषद तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करती हैं एवं ग्राम में इन दलित व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था करवाने की भी अपील करने के साथ इन मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए ताकि किसी प्रकार की जांच और गवाहों को डराया धमकाया नहीं जा सके।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार एवं पुलिस प्रशासन से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद अपील करता है कि जिस प्रकार तुरंत कार्रवाई करके अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं प्रदेश ही नहीं देश में एक मिसाल कायम की गई की पुलिस ना तो लापरवाह है और ना ही किसी के दबाव में काम करती हैं बल्कि संविधान के अनुसार कानून के दायरे में रहकर के सही और सच्चे की पहचान करते हुए काम करती हैं इसके लिए मुख्यमंत्री, विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल जाट सहित राजस्थान पुलिस एवं करेड़ा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद जाट का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन प्रकट करती है साथ ही शेष रहे दोषियों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग करती है।