वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
निंबाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर हुए हादसे के बाद डीटीओ सहित दाे इंस्पेक्टर को परिवहन विभाग ने निलंबित किया।
निंबाहेड़ा-उदयपुर मार्ग में हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग ने चित्ताैड़गढ़ डीटीओ व दाे इंस्पेक्टराें काे निलंबित कर दिया। तीनाें ही कार्मिकाें काे निलंबन के दाैरान मुख्यालय जयपुर रखा गया है।
बता दे कि चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर हुए हादसे में सात लाेगाें की माैत हाे गई थीं। इस घटना की सूचना परिवहन आयुक्त रवि जैन काे मिली। आयुक्त जैन ने इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच कराई। इसमें पाया कि क्रूजर गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारियां थी। गाड़ी में क्षमता से छह अधिक लाेग बैठे हुए थे। दुर्घटना से ठीक कुछ समय पहले उक्त वाहन निंबाहेड़ा चैक पाेस्ट पर से निकला था जहां पर 24 घंटे आरटीओ के उडन दस्ते तैनात रहते है। इसलिए परिवहन आयुक्त ने परिवहन उप निरीक्षक हनुमान मीणा, निरीक्षक जलसिंह मीणा तथा डीटीओ मनीष शर्मा काे साेमवार काे निलंबित कर दिया। निबंलन काल में इन तीनाें कार्मिकाें का मुख्यालय जयपुर में रहेगा। हालांकि परिवहन विभाग के आयुक्त द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट नहीं लिखा कि किस कारण से निलंबित किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
