वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौडगढ। सिलिकोसिस रोग के रोकथाम, बचाव एवं इसके नियंत्रण हेतु सिलिकोसिस संभावित क्षेत्रों में बीमारी से पीड़ित श्रमिकों को सिलिकोसिस नीति से मुख्य प्रावधानों की जानकारी एवं बचाव के उपाय, सावधानी हेतु राज्य के श्रम आयुक्त के निर्देशानुसार प्रसार प्रचार कर श्रमिकों में जागरूकता लाया जाना है। जिले के उप श्रम आयुक्त नवलराम डांगी ने जिले के विभिन्न श्रमिक संगठनों, मार्बल व ओधोगिक संस्थानों, नियोजकों के साथ दिनांक 16 दिसंबर को 11 बजे श्रम विभाग के कार्यालय 1 शास्त्रीनगर चित्तौड़गढ़ में बैठक रखी जाना तय कर मार्बल, औद्योगिक संस्थानों, श्रमिक संगठन के पदाधिकारीगन आदि सभी से समय पर बैठक में भाग लेने का आह्वान किया गया है।