वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।बुधवार को स्वर्गीय मुकेश सोडाणी की 13 पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर इंटरनेशनल बेगू, आपणो बेगूँ, एचडीएफसी बैंक टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगूँ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारंभ डॉ जी आर भुक्कल द्वारा पुष्पांजलि कर किया गया।
रक्तदान शिविर में सबसे अधिक बार रक्तदान करने वाले इंद्रदेव सेन ने 53 बार,अध्यापक ठाकुर लक्की ने 40 वीं बार, कैलाश धाकड़ रूपपुरा ने 34 वीं बार, सतीश झंवर ने 31 बार स्व. सोडाणी के भाई आपणो बेगूँ ग्रुप में एडमिन सुरेश सोडाणी ने 27 वी बार भाई अनिल सोडाणी 17 वी बार व टीम जीवनदाता के संस्थापक धीरज धाकड़ ने 13 वी बार कोषाध्यक्ष महेंद्र धाकड़ ने 10 वी बार पत्रकार कुलदीप राव,पत्रकार मोहित बिल्लू सहित दीपक पहाड़िया ने भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया।
साथ ही शिविर में रक्तदान करने में दम्पति अमरसिंह कानोड़ा किरण कानोड़ा ने जोड़े से रक्तदान किया नारीशक्ति ने भी अपना जोश दिखाते हुए सुनीता नाराणीवाल,ममता आंचलिया ने भी अपने रक्त का दान किया।
रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक जारी रहा जिसमे क्षेत्र के कुल 94 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवीय सेवाकार्य किया।
रक्तदान शिविर में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा,सचिव कैलाश धाकड़, संरक्षक अशोक पाटनी,कैलाश मंत्री,पार्षद राजुलेन्द्र सुराणा,पार्षद पारस जैन,बजरंग दल विभाग संयोजक मुकेश खटीक, कैलाश छिपा,एचडीएफसी बैंक से नवीन लसाड़िया, ऋषभ पंचोली, दीपक सेन सहित एचडीएफसी स्टाफ, टीम जीवनदाता के जमनालाल धाकड़, राहुल धाकड़, आदि ने पुनीत सेवाकार्य रक्तदान शिविर में भाग लिया।
रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं ने संकल्प लिया कि हम हर 3 माह में नियमित रूप से किसी अनजान की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करते रहेंगे रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है हर स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।
रक्त संग्रहण जिला साँवलियाजी चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम के डॉ अखिलेश मीणा, महेश,शहजाद,पप्पू चतुर्वेदी, अजय आमेटा, कुलदीप, अहमद द्वारा किया गया।