Invalid slider ID or alias.

कपासन-नुक्कड़ नाटक व सद्भावना रैली से दिया सामाजिक न्याय व समानता का संदेश।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। आर एन टी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन कपासन में डॉक्टर अंबेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली के सौजन्य से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर नुक्कड़ नाटक व सद्भावना रैली एवम सिंपोजियम का किया आयोज। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल गोठवाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं समानता एवम् संविधान निर्माण के अग्रदूत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर महाविद्यालय द्वारा तीन सत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए। संविधान एवम् समाज को बाबा साहब द्वारा प्रदान की गई दिशा एवम दशा विषय पर सिंपोजियम का आयोजन चित्तौड़गढ़ अंबेडकर विचार मंच के सदस्य डॉ श्याम लाल भील के मुख्य अतिथि, व्याख्याता लक्ष्मी लाल बैरवा के विशिष्ठ अतिथि, महाविद्यालय प्रबंध निदेशक नीमा खां की अध्यक्षता में किया गया। द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों द्धारा सामाजिक न्याय, समानता तथा सबके लिए समान अवसर विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। तृतीय सत्र में सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। जिसको महाविद्यालय एकेडमिक निदेशक शिव नारायण शर्मा, प्रो एस एन जाफरी, डॉ अफसार अली एवम् अनिल गोठवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्रा अध्यापक के हाथो में तख्तियां लेकर स्टेट हाईवे, माताजी मंदिर, मेन बस स्टैंड, दरगाह चौराहा, कच्ची बस्ती होते हुए महाविद्यालय पहुंची। आर एन टी गर्ल्स बी एस टी सी प्रभारी दिनेश लोहार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं समानता विषय पर संविधान निर्माण के अग्रदूत बाबा साहब अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर विविध आयोजन हुए । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चित्तौड़ गढ़ के जसवंत बहादुर प्रथम, महेश गर्ग एवम् आरती खटीक द्वितीय रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। छात्रा अध्यापक रवीना रेगर समानता एवम् समरसता विषय पर प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया जिसको दर्शकों ने खूब सराहा।

Don`t copy text!