Invalid slider ID or alias.

डूंगला – न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर ए सी जी एम न्यायालय डूंगला में रहा कामकाज ठप।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डुंगला।न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के विरोध में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में डूंगला ए सी जी एम न्यायालय में दिनांक 1 दिसम्बर 2022 से न्यायिक कार्य ठप चल रहा है। न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं।
संघ के सदस्य श्रवण सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि विगत दिनों जयपुर में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के संदर्भ में एफ आई आर दर्ज हो, हत्या की सीबीआई जांच हो, मेहरा के फोन की सिम जप्त हो, राजस्थान के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में दास व गुलामी प्रथा बंद हो एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को राजकीय नौकरी दी जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ हड़ताल पर है। जिसमें रीडर श्रवण सिंह सारंगदेवोत, मोती लाल मीणा, राहुल गुर्जर, जितेंद्र कावंत, लाभचंद जोशी सहित उपस्थित रहे।

Don`t copy text!