Invalid slider ID or alias.

कपासन-आर एन टी कॉलेज में 200 छात्र छात्राओं का हुआ एच आई वी परीक्षण एवम परामर्श शिविर।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। रेड रिबन क्लब, एन एस एस, एवम् रॉवर स्काउटिंग इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एड्स सप्ताह के तहत सोमवार को चित्तौड़गढ़ ए आर टी सेंटर के एम ओ डॉक्टर राहुल नारायणीवाल, काउंसलर वंदना दशोरा, एल टी कुलदीप शर्मा, एवम् कपासन आई सी टी सी काउंसलर राधेश्याम मेघवाल के तत्वाधान में 200 छात्र छात्राओं व स्टॉफ का एच आई वी परीक्षण एवम् एस टी आई, हेपेटाइटिस टी बी के उपचार एवम रोकथाम के बारे में विचार विमर्श किया गया। काउंसलिंग के दौरान वंदना दशोरा द्वारा बताया गया कि कुछ छात्र छात्राओं में एस टी आर की समस्या है। जिनका समाधान जिला स्तर पर एक दिवसीय काउंसलिंग एवम ट्रीटमेंट केयर कार्यक्रम रख कर छात्राओं के जांच व उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आरआरसी प्रभारी रेवती रमण नागर ने बताया कि विश्व एड्स सप्ताह के तहत एच आई वी परीक्षण एवम् एस टी आई, हेपेटाइटिस, टी बी के उपचार एवम् रोकथाम के बारे में परामर्श शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खां, नीमा खां, एकेडमिक निदेशक शिव नारायण शर्मा, प्रो एस एन जाफरी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अफसार अली, डॉक्टर अनिल गोठवाल, डॉक्टर एल के दशोरा, ने फीता काट कर टेस्ट करवा कर किया गया । तत्पश्चात हाई रिस्क में आने वाले 200छात्र छात्राओं व स्टॉफ का एच आई वी परीक्षण किया गया। शिविर में एन एस एस प्रभारी एच एल अहीर व रोवर लीडर डॉक्टर ओ ओ पी सुखवाल ने सहयोग प्रदान किया।

Don`t copy text!