Invalid slider ID or alias.

प्रतिभावान दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र आमन्त्रित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांगजनों के सर्वांगीण पुनर्वास सशक्तिकरण तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजनों की प्रतिभा और कौशल को उभारने एवं समाज के समक्ष लाने के लिए दिनांक 10 दिसम्बर 2022 (शनिवार) को रंगशाला ऑडिटोरियम आकाशवाणी भवन नई दिल्ली में एक दिव्य कला शक्ति दिल्ली -2022 को आयोजन करने जा रहा है। विकास खटीक सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चितौड़गढ़ ने बताया कि जो दिव्यांगजन अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहता हैं वह अपना आवेदन पत्र में अपना नाम एवं पता एवं दिव्यांगता दर्शात हुए का फोटो, जन्म तारीख आयु लिंग दिव्यांगता का प्रकार, कला जैसे सोलो डांस / सोलो सोंग / ग्रुप डांस / ग्रुप सोंग / स्ट्रीट प्ले / रिक्रप्ट एंकरिंग आदि का नाम एवं एक मिनट की ऑडियो/ विडियो विजन निदेशक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली पीडीयूएमआईपीपीडी की ईमेल आईडी diriph@nic .in or mediadepwd@gmail.com पर भेज सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9891509568 – एवं 7011964744 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!