वीरधरा न्यूज़। लखनऊ @ श्री मनीष शर्मा।
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले एक शख्स की शादी 10 दिसंबर को मऊ जिले में होनी तय हुई थी। शादी के तय समय को देखते हुए आजमगढ़ से दूल्हे की बारात भी निकली लेकिन मऊ पहुंचने के बाद पूरी रात खाक छानने के बावजूद दुल्हन का घर नहीं मिला। बारात में शामिल तमाम लोगों ने दुल्हन का घर खोजने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। आखिरकार पूरी बारात को सुबह खाली हाथ लौटना पड़ा।
दूल्हे के परिवार ने इसके बाद अपना पूरा गुस्सा उस महिला पर निकाला जो इस शादी में बिचौलिया थी। दूल्हे के परिवार ने महिला को शनिवार रात बंधक बना लिया और इस दौरान कोतवाली पुलिस स्टेशन में खूब हंगामा हुआ। महिला ने भी दावा किया उसे भी इस बारे में जानकारी नहीं थी और लड़की के परिवार वालों ने उसे भी मूर्ख बनाया।
एसआई शमशेर यादव ने कहा, ‘दूल्हे के परिवार ने उस महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं, दो शादी का प्रस्ताव लेकर आई थी। हमने उन्हें झगड़े को खत्म करने का एक मौका दिया है। शनिवार देर रात मुद्दा सुलझ गया और उन्होंने एफआईआर नहीं कराने पर सहमति जता दी।’
Invalid slider ID or alias.