वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय) के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रदेश महासमिति अधिवेशन सीकर में सत्र 2020- 21 के लिए दिनांक 13 दिसंबर 2020 रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुए।
जिसमें तीसरी बार अरविंद व्यास प्रदेश महामंत्री व दूसरी बार रमेश चन्द्र पुष्करना माध्यमिक सचिव निर्वाचित हुए।
श्री शक्तावत ने बताया कि गंगरार निवासी अरविंद व्यास पूर्व में शिक्षक संघ में चित्तौड़गढ़ जिले के जिला मंत्री व जिलाध्यक्ष इसके बाद उदयपुर संभाग के उपाध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारिणी में 5 बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए वर्तमान में तीसरी बार प्रदेश महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए।
अरविंद व्यास व रमेश चन्द्र पुष्करना के निर्वाचित होने पर विभाग संगठन मंत्री हीरालाल लोहार, सभा अध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली,उपसभाध्यक्ष मुरली मनोहर वेष्णव व ईकबाल हुसैन, जिला मंत्री प्रकाश चन्द्र बक्शी, अतिरिक्त जिला मंत्री भवानी शंकर सेन, जिला महिला मंत्री पवन शेखावत ,जिला संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार मिश्रा व ईन्दिरा शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करना,उपाध्यक्ष हमीर सिह व नौसर जाट सहित समस्त जिला कार्यकारिणी के सदस्यो व उपशाखा गंगरार के अध्यक्ष भेरुलाल लाल गंधर्व, बड़ी सादड़ी के नक्षत्र मल शर्मा ,भदेसर के शंकर लाल भाम्बी, बैगू के भंवर सिंह, कपासन के मुकेश त्रिपाठी, भूपालसागर के महेश चन्द्र शर्मा ,राशमी के गोपाल लाल जाट,डूगला के वरदी सिह मीणा ,चितौडगढ के जोगन्द्र सिह,निम्बाहेड़ा के गोपाल लाल व्यास,भेसरोडगढ़ के कमलेश कुमार धाकड़ सहित पदादिकरियो व सदस्यो ने हर्ष व्यक्त कर मुह मीठा कराया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
