Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना एवं निशुल्क पोशाक वितरण का शुभारंभ किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालू सेन।

सोनियाना। गांव सोनियाना राजकीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना एवम निःशुल्क पौशाक वितरण का शुभारम्भ पूर्व सरपच कालु राम जाट के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
उप सरपंच गोपाल सोनरडा, पंचायत समिति सदस्य बद्री लाल सालवी व सामाजिक कार्यकत्ता कालु सेन विशिष्ठ अतिथी के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिह चौहान ने राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों ने कक्षा 1 से 8 तक पढने वाले छात्र छात्राओ के अभिभावको की उपस्थिति में विद्यालय गणवेश का वितरण किया। वही अतिथियो की उपस्थिति में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का भी शुभारम्भ कर दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पोषाहार प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, शंकर लाल जाट, पुरण मल मीना, लोकेश मेनारिया, नरेन्द्र झिझा, चांदमल खटीक सहीत कई अभिभावक मौजुद रहे। दुर्गेश सिंह राठौड़ हरि सिंह राठौड़ बालू राम गाडरी कैलाश जाट सोहन लाल जटिया कैलाश लोहार हीरा लाल प्रजापत आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

Don`t copy text!