Invalid slider ID or alias.

किसानों की बिजली समस्या को लेकर जयपुर प्रवास राज्य मंत्री जाड़ावत ने प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत से की मुलाकात।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर भास्कर ए सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन बड़ीसादड़ी निंबाहेड़ा में चित्तौड़गढ़ के घाटा क्षेत्र में किसानों को वर्तमान समय में आ रही विद्युत समस्या से अवगत करा कर निराकरण की मांग की।
जयपुर प्रवास पर रहे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा से मुलाकात कर कहा है कि अभी रबी फसल में किसानो को बिजली की आवश्यकता को देखते हुए एवं वर्तमान समय में जिले के किसानों को तय समय में पूरी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है तथा उन्होंने जिले के समस्त किसानों को दिन में बिजली देने का आग्रह किया शासन सचिव ने अजमेर विधुत वितरण निगम लि अजमेर के एमडी को अजमेर को निर्देशित किया कि तत्काल किसानों को दिन में बिजली मिले इसके लिए तत्कालीक हल निकालकर शीघ्र निकालकर किसानों को बिजली मुहैया कराई जाए।
राज्यमंत्री से वार्ता के बाद विद्युत अधिकारियों ने तय किया की जिले में अल्टीमेटली उद्योगों को रात्रि में बिजली मुहैया कराकर किसानों को राहत प्रदान करने हेतु दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाए इसके लिए उन्होंने प्रयास तेज कर दिए हैं तथा आगामी दिनों में किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति मिले इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही कर दी गई जिससे दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही किसानों की समस्या का हल हो जाएगा।

Don`t copy text!