Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-बाल गोपाल दुग्ध योजना बालकों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड की ग्राम पंचायत रतिचदजी जी का खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतिचदजी का खेडा बोरखेड़ा लिकोडा गुदलपुर रघुनाथपुरा इन विधालय में आज मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का आज भव्य शुभारंभ किया गया। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा, पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार जी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना बालकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इससे बालकों का पोषण स्तर में सुधार होगा और मानसिक विकास में मदद मिलेगी। सभी अतिथियों का विधालय परिवार की ओर से स्वागत किया।
व्याख्याता गोपाल सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक भगवान सिंह राठौड़, मोहनलाल सुथार, वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद , हिम्मत सिंह कुमावत, प्रकाश चंद धाकड तथा अध्यापक किशोर लाल मेधवाल हिम्मत सिंह, सेवानिवृत्ति अध्यापक छोगालाल गायरी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार जी यादव ने दी।

Don`t copy text!