वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला मुख्यालय के निकटवर्तीय घटियावली में द्वितीय विशाल खाटू श्याम की भजन संध्या एक शाम खाटू बाबा के नाम भव्य कार्यक्रम का आयोजन कल 30 नवंबर बुधवार शाम 7:30 बजे से होगा। जिसमे कलकत्ता से मंगवाये फूलों से बाबा का विशेष श्रंगार होगा, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पिछले कई दिनों से इस भव्य आयोजन कि तैयारियों में जुटे श्याम मित्र मंडल घटियावली के कार्यकर्ताओं ने बताया कि श्याम मित्र मंडल व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से लगातार दूसरे वर्ष आयोजित हो रही इस विशाल भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका नवलगढ़ से आकृति मिश्रा, इंदौर से सावन नागदा, बडोली घाटा से मुकेश मीणा, नाथद्वारा से यशोदा वैष्णव और स्थानीय गायक पुष्कर सेन अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगे।
इस दौरान कलकत्ता से मंगवाये फूलों से शामगढ़ के दरबार सेवा श्याम महक द्वारा बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा।
मंडल के कार्यकर्ता खड़क सिंह, ज्ञानेश्वर पुरी, शिव दास, रामनारायण धाकड़, नानू राम सेन, शोभागमल कुमावत, नारायण धाकड़, शम्भू दास वैष्णव, किशोर सिंह, बगदीराम गाडरी, मोहन धाकड़, बनवारी राव, मोनू जायसवाल, ओम प्रकाश डांगी, पीरू रेगर, रतन रेगर, ओम प्रकाश धाकड़, अभिषेक शर्मा, घनश्याम शर्मा, जमना लाल गाडरी, सुनील गाडरी, राम सिंह आदि ने आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।