शहर की एक होटल में सेल लगाकर खुलेआम उड़ाई जा रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, जिम्मेदार मोन
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री नरेश ठक्कर
चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों जहा कोरोन के कई नए केस रोज बढ़ते जा रहे रहे हैं वही गाइडलाइन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं ओर वैवाहिक आयोजन में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर प्रशासन द्वारा 25000 का जुर्माना कई वाटिकाओ में जाकर वसूल किया जा चुका है इन सबसे तो प्रसासन जिम्मेदार नजर आ रहा लेकिन इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ में रविवार को प्रारंभ हुई एक होटल में कपड़े की सेल में सोशल डिस्टेंस की दिनभर खुलकर उड़ाई जाती रही धज्जियां साथ ही सेल के लिए प्रशासन से नहीं ली गई किसी तरह की कोई अनुमति वही कई बार दिन भर में एक ही समय में 100 लोगों से अधिक की भीड़ भी वहा देखी गई लेकिन प्रशासन फिर भी नहीं आया एक्शन में तो आखिरकार एक ही शहर में यह दोहरा मापदंड क्यों, इस पर जिम्मेदार भी मोन बेठे है ऐसे में यदि इस सेल के कारण शहर में कोरोना विस्फोट हो गया तो आखिरकार कौन होगा इसके लिए जिम्मेदार। जहा अभी शहर सहित जिलेवासियों को अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है ऐसे में इस तरह की सेल शहरवासियों के लिए घातक साबित हो सकती है ऐसे में अब देखना यह है कि इसका प्रसासन ओर जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका क्या असर पड़ता है और किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।