वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ मय जाप्ता मय खनिज विभाग टीम द्वारा रविवार को खनिज बजरी निर्गमन की रोकथाम हेतु औछडी टोल प्लाजा के पास चैकिंग के दौरान 4 ट्रक ट्रेलर को डिटेन कर थाने में खडा किया गया है। जिनमें अवैध बजरी भरा होना पाया। जिस पर उक्त वाहन चालको से पुछताछ पर उक्त खनिज निर्गमन का उसके पास कोई भी रॉयल्टी रसीद ई – रवन्ना ट्राजिट पास नहीं होना बताया। जिस पर हर तीनों वाहन चालको के खिलाफ थाने पर खनिज विभाग टीम की ओर से रिपोर्ट पेश की गई जिस पर थाना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान के चालक बबलु पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी सारण का खेडा तहसील व थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाडा , तथा वाहन चालक श्यामलाल पुत्र केसुराम मीणा निवासी जाउ खेडा तहसील व थाना धमोतर जिला प्रतापगढ, वाहन चालक अमरचन्द पुत्र नानुराम अहीर निवासी मण्डपिया तहसील व थाना गंगरार जिला चितौडगढ को गिरफतार किया गया है।
गिरफतार शुदा अभियुक्तों से बजरी परिवहन करने के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है। एक अन्य ट्रक चालक कैलाश पिता मगनीराम गुर्जर निवासी कोटडी थाना काछोला के पास ई – रवन्ना ट्राजिट होने से अवैध बजरी ओवरलोड भरी होने से आरटीओ को कार्यवाही करने बाबत अवगत कराया गया है ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.