गंगरार-अवैध गैस रिफिलिंग पर प्रशासन हुआ सख्त, व्यापारियों में हड़कंप अवैध सिलेंडरों का धंधा जोरों पर।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार।उपखंड मुख्यालय पर मिल रही अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है और इसके चलते कार्यवाही करना भी शुरू कर दिया है। जिला प्रवर्तन निरीक्षक हनुकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रसद विभाग द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग वेयर प्रमाणित लोकल 3:30 एवं 5 किलो गैस की छोटी टंकियों की बिक्री एवं उनमें अवैध रिफिलिंग की शिकायतें कई बार देखने को मिली है। इस अवैध रिफिलिंग वेयर प्रमाणित छोटी गैस टंकियों से कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।
सोमवार को प्रवर्तन निरीक्षक हनु इंद्र सिंह राणावत एवं तहसीलदार गजराज मीणा ने पुलिस जाब्ते के साथ गंगरार हाईवे स्थित मार्केट में कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया साथ ही गंगरार इंडियन गैस सर्विस का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राणावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गंगरार स्टेशन मेन रोड पर एक किराना व होटल मालिक द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से लोकल साढे 3 किलो के छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से रिफिलिंग करते पाया गया। जिसको रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर प्राप्त पंक्तियों को जप्त कर 61 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। रसद विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही सिलेंडरों के अवैध रूप से रिफिलिंग का धंधा करने वाले लोगअपनी अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें व ए प्रमाणित सिलेंडर भी आनन-फानन में इधर-उधर कर दिए। गौरतलब है कि गंगरार गांव व स्टेशन मार्केट में कई दुकानों पर ट्रक ड्राइवरों व स्थानीय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं द्वारा प्रमाणित छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करवाई जाती है। इस अवैध रिफिलिंग के कारण एक छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस अवैध रिफिलिंग के धंधे को बंद करवाने हेतु ही प्रशासन सतर्क होकर कार्यवाही करने में जुटा है। राणावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह प्रमाणित छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस ना भरवाये। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही इससे होने वाली दुर्घटना पर गैस कंपनियों द्वारा बीमा की क्लेम राशि नहीं दी जाती है। अतः प्रमाणित सिलेंडर खरीदने के बजाय कंपनी द्वारा प्रमाणित गैस सिलेंडर ही खरीदें जिससे आप आमजन सुरक्षित रह सके।