वीरधरा न्यूज़।गंगरार। श्री कमलेश सालवी।
गंगरार।उपखंड के जयसिंहपुरा में बिजली का तार टूटने से एक किसान के खेत में रखी तीन लाख रुपए की मक्का की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी अनुसार सोमवार को जयसिंहपुरा निवासी गुलाब पिता प्यारा जाट के खेत पर से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया जिसके कारण खेत में रखी गई। करीब डेढ़ सौ बोरी मक्का की फसल चिगारी गिरने से राख हो गई। सूचना मिलने के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाने का प्रयास करने लग गए लेकिन आग बेकाबू होने के कारण पुलिस व पशासन को सुचित किया गया। जिस पर उणडवा के समीप स्थित संगम फैक्ट्री से एवं नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की दमकले मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया किसान ने बताया कि तीन लाख रुपए मूल्य की मक्का जलकर राख हो गई।