Invalid slider ID or alias.

ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड सेरिमनी का पोस्टर विमोचन किया। दुनियाभर के लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं एकत्र होंगे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आगामी 11 मार्च से 13 मार्च 2023 तक बीकानेर में होने वाले ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड सेरिमनी और मानवता क्रांति प्रोग्राम के लिए रविवार को चित्तौड़गढ़ में दिनेश वैष्णव, मुबारिक हुसैन और लक्ष्मण छिपा के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया है। यह प्रोग्राम बीकानेर के राष्ट्रहित ट्रस्ट फाउंडेशन और परहित सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा इसमें भारत के सभी राज्यों के 780 जिले व राजस्थान के सभी जिलों की 314 तहसील और दुनियाभर के लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, इस प्रोग्राम में आने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को चयनित कमेटी के द्वारा चयन सेंड किया जाएगा और जो भी सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रोग्राम में भाग लेना चाहता है वह अपनी प्रोफाइल 31 दिसंबर 2022 तक भेज सकते हैं यह प्रोग्राम पीबीएम हॉस्पिटल के पूर्व सैनिक नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह मोटिवेशनल स्पीकर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर की प्रेरणा से किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भारतीय मूल के सऊदी अरबिया निवासी लतीफ थेची एवं भारत से पूनम कुमारी रहेगी।

Don`t copy text!