वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा और शिकायतों के निवारण कि लिए जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महिला समाधान समिति का पुनर्गठन किया गया है। जिला कलक्टर समिति के अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष होंगे। समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट या न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक, उपश्रम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य तथा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य सचिव होंगे। शाहना खानम, विशाल कुमावत, सुरेंद्र नाथ योगी, बिनू मेघवाल, मंजू मूंदड़ा, पद्मा दशोरा, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर, प्रभारी महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र को सदस्य बनाया गया है।