वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।जैन दिवाकर श्री चौथमल म. सा. की जन्म जयंती पर आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविर का बुधवार को दिवाकर भवन में समापन हुआ।
बहू मंडल की मन्त्री सीमा गाँधी ने बताया कि इस समापन शिविर के मुख्य अथिति डॉ जे एम जैन, अध्यक्षता डॉ अमित गोयल, विशिष्ट अतिथि डॉ रितेश जैन, सुशील नागोरी थे।
सभी अतिथियों का बहू मंडल सदस्यों द्वारा उपरणा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया, शिविर में सेवाएं दे रहे डॉ गुलाबराम ने प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर के बारे में जानकारी दी वहीं डॉ जे एम जैन ने थेरेपी के बारे में बताया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य लाभ लेने वाले डॉ सुभाष रांका, पारस पारख, पारस बोहरा, रानी सिंघवी, पूजा जैन, केसर देवी ढेलावत ने अपने विचार व्यक्त किये।
जैन दिवाकर बहू मंडल की और से डॉ गुलाबराम और उनके सहयोगियों का प्रशस्ति पत्र, शाल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसलिए अवसर पर संघ अध्यक्ष मोतीलाल रांका, जैन जागृति सेंटर अध्यक्ष अशोक नवलखा, शेरसिंह पारख, बाबूलाल सिंघवी, जय ढेलावत, संजय सिंघवी, पारस बोहरा, बहू मंडल की चंचल नाबेडा, शीतल सिंघवी, रूचि मारु, रेणु दुग्गड़, ज्योत्स्ना वीरवाल, जयश्री चोपड़ा, मीनू सिंघवी, मधु ढेलावत, अनिता पगरिया, ज्योति नाबरिया सहित महिला सदस्य उपस्थित थी।