वीरधरा न्यूज।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को थलोज रोड के पास 20 बीघा भूमि पर 21 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय नर्सिंग कॉलेज के परिसर का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि इसी सत्र से नर्सिंग कॉलेज शुरू हो जायेगी।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश प्रसादराडा,प्रधान नाथू लाल मीणा, प्रधान डॉ. कोसल्या मीणा, उप प्रधान कैलाश दुसाद, चेयरमैन रक्षा मिश्रा, दिनेश मिश्र, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, सरपंच संघ अध्यक्ष हेमराज मीणा सरपंच प्रद्युमन सिंह दीपक पटेल सिराज मोहम्मद सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर कमर चौधरी, एसडीएम रामकिशोर मीणा, उपप्रधान सूरज कटारा, ईश्वर लाल मीणा, मोतीलाल मीणा, रामविलास खेमावास, एसडीएम विजेंद्र, सिंह मोर सिंह ,वीडियो लालसोट रामगढ़ पचवारा तथा तहसीलदार निर्झरणा, बीसीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा सहित अन्य लोग अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे।
इस अवसर पर कमल मीणा, सुर ज्ञान डोई, राम अवतार शर्मा, रघुराज सिंह, कुंजीलाल डीलर, गोविंद डूंगरपुर, सरपंच दिलखुश मीणा, सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनीया, ईओ सीमा चौधरी, अंजना सहित अनेक लोग मौजूद थे।