Invalid slider ID or alias.

स्वर्गीय हरीश जी आंजना की स्मृति में 655 युनिट रक्तदान 12 वर्षों से निरंतर चल रहा है अभियान, अब तक सात हजार से ज्यादा युनिट किया गया रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

निम्बाहेड़ा। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और युवा उद्योगपति रहे स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में 22 नवंबर को छोटी सादड़ी स्थित उदय निवास पर विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में हजारों युवाओं ने स्वर्गीय हरीश आंजना को पुष्पाजंलि अर्पित कर पुण्य स्मण किया। इस अवसर पर युवाओं ने 655 युनिट रक्तदान किया। लगातार 12 वर्षों से रक्तदान-महादान अभियान निरंतर चल रहा है। अब तक सात हजार से ज्यादा युनिट रक्तदान किया चुका है। 22 नवंबर 2009 को स्वर्गीय हरीश आंजना की सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। उनकी स्मृति में वर्ष 2010 से रक्तदान-महादान अभियान प्रारंभ किया गया, जो निरंतर चल रहा है और मानव जीवन को बचाने के लिए पुण्य कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मनोहरलाल आंजना,भरत आंजना, पूरण आंजना, विक्रम आंजना, चंद्रेश आंजना, जीवन आंजना, विपिन आंजना, निखिल आंजना, ध्रुव आंजना, मनोहर आंजना सहित आंजना परिवारजनों ने स्वर्गीय हरीश को पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस दौरान निंबाहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, छोटी सादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष फातिमा मुस्तफा बोहरा, पंचायत समिति प्रधान सपना मीणा, प्रतापगढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र ओझा, अमृतलाल बड़ी, शिवशंकर शर्मा, घनश्याम आंजना, ओमप्रकाश शर्मा, नीमच से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, ओम शर्मा विमल शर्मा, विमल नागौरी, ओम दीवान, वरिष्ठ भाजपा नेता मेहर सिं जाट, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, शुभम शर्मा, रामचंद्र धनगर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह राठौर, बाबूलाल गौर, मुकेश पोरवाल, साबिर मसुदी, सलीम कुरैशी, गोविंद वाल्मिकी, विशाल मेघवाल, चांदमल राजोरा सहित बड़ी संख्या नीमच, मंदसोर, निबाहेड़ा, छोटीसादड़ी, मनासा, जावद, रतनगढ़ सहित मालवा-मेवाड़ से हजारों युवाओं ने छोटी सादड़ी पहुंचकर स्वर्गीय हरीश आंजना को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

निकाली रैली, अमर रहे के लगाए नारे

स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में छोटी सादड़ी के हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्याथिर्यों ने रैली निकाली और हरीश आंजना अमर रहे के नारे लगाए। बड़ी संख्या में कॉलेज विद्यार्थी नारे लगाते हुए कॉलेज परिसर से उदय निवास पहुंचे और स्वर्गीय हरीश आंजना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर युवा उद्योगपति पूरण आंजना, हरीश आंजना फाउडेशन के डायरेक्टर जगन्नाथ सोलकी भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!