दौसा/लालसोट-मोरेल बांध में 8 फीट पानी रिजर्व रखने से पक्षी प्रेमियों में खुशी की लहर, वर्ष भर पक्षियों के कलरव से आबाद रहेगा मोरेल बांध।
वीरधरा न्यूज।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।मोरेल बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने को लेकर सोमवार को जल वितरण समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक सवाईमाधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई कि।जिसमे दौसा व सवाई माधोपुर के किसान व पदाधिकारी उपस्थित रहे।दौसा जिले से कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा तथा उपवन संरक्षक वी केतन कुमार और पक्षिवीद डॉ सुभाष पहाड़िया मौजूद रहे। डॉ सुभाष पहाड़िया ने कलेक्टर सभागार में मोरेल बांध की जैव विविधता और प्रवासी पक्षियों को लेकर प्रजेंटेशन दिया तथा बांध में 8 फिट पानी रिजर्व रखने की मांग रखी। जिसे आम सहमति से स्वीकार कर कलेक्टर द्वारा नहर खोलने के आदेश दिए।
राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुभाष पहाड़िया पिछले 4 सालों से मोरल बांध के संरक्षण के लिए प्रयासरत थे।हाल ही में डॉ पहाड़िया द्वारा संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर भी बांध के जल को 8 फिट रिजर्व रखने की मांग की गई थी।
डॉ सुभाष पहाड़िया ने बताया की मोरेल बांध में 8 फिट पानी रिजर्व रखने से पक्षी प्रेमी बहुत खुश है। अब यहां प्रवासी पक्षी स्वच्छंद विचरण कर पाएंगे। बांध में पानी रहने से पक्षियों के लिए हैबिटाट विकसीत होगा।कई पक्षी प्रजातियां यहां प्रजनन करेगी और उनकी संख्या में वृद्धि होगी। ग्रीष्म ऋतु में जीव जंतुओं के लिए पीने के पानी का संकट नहीं होगा। स्थानीय भू जल स्तर में वृद्धि होंगी। हमारा प्रयास रहेगा की मोरेल बांध को कंजरवेशन रिजर्व घोषित किया जाए।