Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-रति चंद जी का खेड़ा विद्यालय में शिक्षक की कमी सेवानिवृत्त अध्यापक दे रहे निशुल्क सेवा।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतिचंद जी का खेडा विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों को पढ़ाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विधालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विद्यालय में अध्ययन प्रभावित हो रहा था तो रतिचंद जी का खेड़ा गांव के मनोहर सिंह मीणा व रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा व रतिचद जी का खेड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव सभी ने कहने सेवानिवृत्त अध्यापक छोगालाल गायरी ने बालकों के भविष्य तथा हित को देखते हुए उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतिचदजीकाखेडा में अपनी सेवा देने की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि जब तक बालकों को मेरी जरूरत रहेगी मेरे द्वारा उक्त विधालय में निशुल्क सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्यों नहीं मेरे होनहार बालकों को अपनी सेवाएं देकर बुलंदियों तक पहुंचाऊं इसको लेकर विधालय के साथ रति चंद जी का खेड़ा गांव के मनोहर सिंह मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा व रघुनाथपुरा गांव रामसिंह मीणा व सभी मिलकर ने सेवानिवृत्त अध्यापक छोगालाल गायरी का आभार व्यक्त किया उनकी यह सेवाएं दी जा रही है विद्यालय के सभी विधार्थियों ने सेवानिवृत्त अध्यापक छोगालाल गायरी का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया गया सेवानिवृत्त अध्यापक छोगालाल गायरी ने सभी विधार्थियों को कहा गया है कि विद्यालय के लिए विधार्थियों को पढ़ाने के लिए हर समय मदद तैयार हु।
यह जानकारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार जी यादव ने दी।

Don`t copy text!