Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-पुलिस थाने में खाद का रजिस्ट्रेशन एवं वितरण प्रारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। राजस्थान के बढ़ते न्यूज़ नेटवर्क वीरधरा न्यूज़ चैनल में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने पुलिस कस्टडी में पुलिस थाना बौंली परिसर में किसानों को खाद का रजिस्ट्रेशन कर वितरण शुरू कराया है। सोमवार को सुबह से ही बौंली थाना परिसर में खाद लेने वाले किसान महिला, पुरुषों की अलग-अलग लाइन बनाकर पुलिस ने अपने सामने डीलरों को बैठाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना एवं उन्हें खाद दिलाना सुनिश्चित किया है। इस दौरान खाद वितरण समस्या के समाधान के लिए व्यवस्था बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुम लता मीणा अपने मय पुलिस दल के साथ संभालती नजर आई। किसानों ने डीलरों की कालाबाजारी रोकने के लिए इस व्यवस्था की सराहना की एवं अखबार व चैनल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने समस्या समाधान के लिए इस समाचार को प्रमुखता से उठाया। पुलिस थाना परिसर में महिलाओं व पुरुषों किसानों के अलग-अलग काउंटर बनाकर यहां पर स्वयं डीलरों को बैठाया गया एवं पुलिस ने अपनी देखरेख में उनके आधार कार्ड लेकर उनके रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं डीलरों को उन्हें खाद उपलब्ध कराने के लिए बाध्य किया।

Don`t copy text!