डूंगला- चिकारड़ा में यूरिया खाद वितरण के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने को एस डी एम ने पुलिस को दिया आदेश।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। चिकारड़ा में कैलाश एंड कंपनी की खाद की दुकान पर यूरिया खाद की ट्रक 18 नवंबर को रात्रि तक पहुंचने की संभावना है। जिसका वितरण 19 नवंबर प्रातः से किया जाएगा। इसे खरीदने के लिए काफी संख्या में किसान आने की संभावना है। प्रार्थी का विक्रय स्थल भी जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है। इसको लेकर कैलाश एंड कंपनी के मालिक कैलाश चंद्र द्वारा एक पत्र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम को दिया, जिसमें बताया गया कि कैलाश एंड कंपनी की शॉप उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर स्थित है। जिस पर खाद की कमी के चलते काश्तकार लाइनों में लगे रहेंगे। ऐसी स्थिति में भाड़ भीड़ धक्का-मुक्की होना स्वाभाविक है। इस सारी व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए कैलाश एंड कंपनी के मालिक ने एक पत्र एसडीएम को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया गया। इस पर एसडीएम ने मंडफिया थाने को चिकारड़ा में खाद वितरण के समय जाब्ता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सहायक कृषि अधिकारी चिकारड़ा को भी इस विषय के लिए खाद वितरण के समय कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित की है।