Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महिला सशक्तिकरण शिविर के लिए 15 सदस्यीय दल रवाना।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर में भाग लेने के लिए 15 सदस्यीय दल शुक्रवार को चित्तौड़ से रवाना हुआ। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजन में कस्तूरबा गांधी को समर्पित महिला सशक्तिकरण, गांधी दर्शन एवं वर्तमान परिदृश्य विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर जोधपुर के तिंवरी के दादा भगवान आश्रम में आयोजित होगा। इस अवसर पर जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, तहसीलदार शिव सिंह शेखावत बालकिशन धूत, भदेसर ब्लॉक संयोजक शीतल कुमार डाड, लक्ष्मी लाल खटीक, एवं छात्र नेता कन्हैया लाल अहीर आदि उपस्थित रहे।
15 सदस्यीय दल के वाहन को तहसीलदार शिव सिंह शेखावत एवं जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि 19 नवंबर से 21 नवंबर तक जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श से जुड़ी प्रदेश की 500 महिलाएं शामिल होगी।
शनिवार को जोधपुर के भगवान दादा आश्रम में शिविर प्रारंभ होगा। शिविर में शिविर गीत, गांधी दर्शन पर प्रथम कालांश, तत्पश्चात संभागीय आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। गांधीवादी विचारक मनोज ठाकरे की गांधी दर्शन पर आयोजित कालांश उसके पश्चात राजीविका के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं सायं काल को सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधी भजन का आयोजन होगा।

Don`t copy text!