Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-शासन दीपिका प्रभावना श्री जी महाराज साहब का मंगल विहार।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ी सादडी।साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के आचार्य रामलाल जी म सा की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका श्री प्रभावना श्रीजी म सा चितरंजना श्रीजी म सा चंदना श्री जी म सा का समता भवन से सभी श्रावक श्राविकाओ की उपस्थिति में राम गुरु की जय जय कार के नारों के साथ विहार हुआ।
समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि समता भवन के बाहर सभी श्रावक श्राविकाए को मंगल पाठ सुना कर विहार किया विहार राजमहल मार्ग सदर बाज़ार ब्रह्मपुरी सोमनाथ मार्केट घंटाघर नीमच रोड पर दिपक कुमार मोगरा के आवास पर पहुंचे जहां पर आयोजित धर्मसभा में प्रभावना श्री जी मसा चितरंजना श्री जी म सा ने महासती शांताकवर जी म सा के देवलोकगमन पर उनके जीवन के बारे में बताया एवं कहां की जैन सिद्धांत में व्यक्ति पूजा नहीं उनके गुणों की पूजा होती है जिनका आत्मविश्वास गहरा है वही अपने निर्णय पर खरा उतरता है समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता ने सभी म सा से क्षमा याचना की कहां की समता युवा संघ द्वारा आहार-विहार ज्ञान ध्यान चरित्र आदि में किसी प्रकार से असातना हुई हो तो सभी सदस्यों द्वारा बारंबार क्षमा चाहते हैं, प्रभावना श्रीजी आदि ठाणा 3 के प्रयास से इस चतुर्मास को ऐतिहासिक चातुर्मास बनाया गया इस चातुर्मास में चार महिला शिविर बालक बालिकाओं का शिविर सात लाख नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप रविवारी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम दया आदि आयोजन हुए चार मास खमण हुए ज्ञानचंद डांगी सुनीता मेहता आयुषी नलवाया मीना मेहता ने किए 9-2,8-2 5-4,101 से ज्यादा तेले अनगिनत एकासन आयबिल दया एवं सवंर का ठाठ लगा रहा। इस चातुर्मास में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक एवं महिलाओं ने काफी धर्म आराधना का लाभ लिया जिससे यह चातुर्मास काफी ऐतिहासिक रहा धर्म सभा का संचालन संघ संरक्षक अमर सिंह नागोरी ने किया सभी को 4 लोगश का ध्यान कराया गया साधुमार्गी जैन श्रावक संघ समता युवा संघ समता महिला मंडल समता बहू मंडल के सभी पदाधिकारी एवं श्रावक श्राविकाए विहार सेवा का लाभ ले रहे थे।

Don`t copy text!