वीरधरा न्यूज़ ।चित्तौड़गढ़ @ श्री सत्यनारायण कुमावत।
जिले के भाटियों का खेड़ा गांव में एक दूल्हे ने आज अनोखी पहल पेश की जिसकी वहा मोजुद सभी लोगो ने प्रशंशा की।
जानकारी के अनुसार मोहब्बत सिंह भाटी के छोटे भाई बसन्त सिंह भाटी, भाटियो का खेड़ा के पुत्र कुलदीप सिंह भाटी का आज दिनांक 11 दिसम्बर को चोबे जी का कन्थारिया मे नारायण सिंह राणावत के यहां बरात लेकर गये, वहाँ पर दुल्हे कुलदीप सिंह भाटी ने तिलक के समय ,दुल्हन के पिता द्वारा तिलक दस्तूर करते समय तिलक के एक लाख ग्यारह हजार रुपये टिके के दस्तूर मे रखे, मगर दुल्हे ने बड़ा दिल रखते हुए, दुल्हन के पिता को एक लाख ग्यारह हजार रुपये लोटाते हुए, सगुन के तोर पर एक रुपया और श्रीफल ही लिया ।
जिससे वहाँ पर मोजुद सभी समाजजनों द्वारा काफी प्रसशा कि गयी ।
दूल्हे पक्ष ने कहा कि दुल्हन ही दहेज है इस विचार धारा के साथ इसी तरह समाज से प्रबुद्ध जनो से आग्रह है की इस अनुकरणीय कार्य का समर्थन करते हुए भविष्य में इस प्रकार की प्रथा का अनुकरण करते हुए समाज को प्रदान करावे।