Invalid slider ID or alias.

कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा धर्मवीर धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित, रेखा जारोली ने खिताब अपने नाम किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जगत वल्लभ जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा की 145 वी जन्म जयंती एवम उपप्रवर्तिनी पूज्या सूर्यकांता जी म सा की 76 वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में शांतिभवन सैंती में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ समिति सेंथी द्वारा “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर “कौन बनेगा धर्मवीर”धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका श्री जैन दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष सरोज नाहर ने बताया कि आचार्य सम्राट डॉ शिव मुनि जी म सा की आज्ञानुवर्तिनी महासती शासन चंद्रिका वीर कांता जी म सा, वीना जी म सा, मधुर व्याख्यानी डॉ अर्पिता जी मसा,आर्या जी म सा के सानिध्य में आयोजित “कौन बनेगा धर्मवीर “प्रतियोगिता का संचालन श्रमण संघ सह मंत्री सुधीर जैन ने किया। कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर पहली बार हूई इस धार्मिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से कंप्यूटर पर सवाल पूछे गए और उसी तर्ज पर धर्म और ज्ञान से संबंधित प्रश्नों का चार ऑप्शन में ए,बी,सी डी में से एक का चयन कर कम्प्यूटर पर प्रतिभागियों द्वारा जवाब दिए गए। साथ ही इसमें पांच सवाल के बाद छठे सवाल से तीन लाइफलाइन यानी धर्म ज्ञानरेखा, फिफ्टी फिफ्टी और कंप्यूटर ऑडियंस पोल की सुविधा भी दी गई। प्रतियोगिता के प्रारंभ में लिखित परीक्षा द्वारा 7 भाग्यशाली प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें से रेखा जारोली ने सवालों के 13 वें लेवल को पार कर कौन बनेगा धर्मवीर का खिताब अपने नाम किया ।मंजू चंडालिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और विमला तरावत तृतीय स्थान पर रही। पायल गिलुंडिया, कांता मेहता, प्रभा चोपड़ा ,इंदु देवी बाफना ने भी धर्म सीट पर अपना भाग्य आजमाया।
कार्यक्रम के संयोजन में श्री वर्धमान स्थानकवासी नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया, नेत्रय नाहर, श्रेष्ठ सेठिया, गौतम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में लिखित परीक्षा के परीक्षक की भूमिका भावना कोठारी दिलकुश खेरोदिया, दिव्या भड़कत्या, पिंकी बोलिया, श्वेता सेठिया, शांता बडाला ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान श्रमण संघ के वरिष्ठ श्रावक ऋषभ सुराना, अभय संचेती, छीतरमल चंडालिया,सुरेंद्र भड़कत्या, कनक मेहता सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।

Don`t copy text!