Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बेगू थाने के तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटीयों को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत गुरुवार को बेगू थाना पुलिस के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक आजाद पटेल के नेतृत्व में थाने के कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, विष्णु, धर्मवीर व विष्णु प्रसाद की टीम का गठन कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान गुरुवार को एनआई एक्ट के अपराध में स्थाई वारंटी नंदवई थाना पारसोली निवासी 42 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश पाटनी जैन को नंदवई गांव से, आर्म्स एक्ट के अपराध में स्थाई वारन्टी भंवरिया खुर्द थाना बेगू निवासी 25 वर्षीय रामचंद्र उर्फ पोटिया पुत्र शोभाराम कंजर को कंजर बस्ती बेगू से तथा एनआई एक्ट के अपराध में स्थाई वारन्टी पाछुंदा थाना बेगू निवासी 60 वर्षीय शंभूलाल उर्फ शंकर लाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर को पाछुंदा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रामचन्द्र आदतन अपराधी होकर इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित नकबजनी व डकैती के 9 प्रकरण दर्ज है।

Don`t copy text!