Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-गोपाष्टमी पर हवन कर किया गाय का पूजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अमन गौड़ ने बताया कि चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर गांधीनगर स्थित गौशाला में भारत में फैल रहे लम्पी वायरस से गाय जल्दी स्वस्थ हो और बीमारी खत्म हो, चित्तौड़गढ़ में सुख, शांति, समृद्धि के लिए गो-यज्ञ व हवन किया गया। इसके पश्चात् हजारेश्वर महादेव के महंत चन्द्रभारती महाराज के सानिध्य में गो-माता को चुंदड़ी ओढ़ा कर, टीका लगा, पूजा कर आरती उतारी गई व बाद में गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर महंत चन्द्रभारती ने बताया कि गौ माता हमारी सांस्कृतिक विरासत का आधार स्तम्भ है। मानव व पर्यावरण दोनों का रक्षण एवं पोषण करती है। गौ माता से प्राप्त पंचगव्य हमारे लिए अमृत है। हर व्यक्ति को गो माता की सेवा करनी चाहिये, इसके लिये गो पूजन, गो दर्शन, गो ग्रास, गो यज्ञ आदि करना चाहिये। अभी लम्पी वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिये समस्त कार्यकर्ताओं को गो माता की सेवा निरन्तर लगे रहना चाहिये।
अध्यक्ष मुकेश नाहटा ने कहा कि गाय को माता का दर्जा दिया गया है जिसमें 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है। एक मात्र गाय ही ऐसा जीव है जिसका बच्चा पैदा होने पर माँ शब्द का उच्चारण करता है। आज हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिये, गो माता की रक्षा के लिए हमें कुछ भी करना पड़े, वो करेंगे, कसाई के हाथों गाय न जाय, गो तस्करी जहाँ होती हो वहाँ सूचना पर तुरन्त ही कार्यकर्ता पहुँचे व उसे रोकना चाहिये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश नाहटा, धर्मेन्द्र मूंदड़ा, मोनू सोनी, राजकुमार कुमावत, नारायण बल्दवा, राहुल दीक्षित, अमन गौड़, विपुल सिंह, विजय वैष्णव, कुलदीप पारीक, शिरीष त्रिपाठी, कृष्णा सोनी, रोनक सोनी, गौरव आचार्य, पंकज कसेरा, प्रखर शर्मा, युगल सोनी, अनुज अरोड़ा, उद्धव शर्मा, राहुल सोनी, मोहित वैष्णव, मोनू गुर्जर, रोहित धोबी, अर्जुन पांड्या, सोनू सोनी, नरेश शर्मा, सुनिल आगाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!