वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। उपखंड के ग्राम लाखनपुर में के जैन मंदिर के मोहल्ले के लोगो ने उपजिलाकलेक्टर के प्रतिनिधि व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपकर हर घर जल नल योजना के तहत नल कनेक्शन करवाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि हर घर जल नल योजना के तहत गांव से करीब एक ,डेड किलोमीटर ढाणियों में एक दो घरों के लिए कनेक्शन हो गए लेकिन लाखनपुर मुख्य बाजार में जैन मंदिर वाले मोहले के आठ दस परिवारो को नल कनेक्शन नही दिया गया है उसके लिए कई वार सम्बंधित ठेकेदार को भी मौखिक रूप से अवगत करवा दिया गया है और लगभग छः, सात महीनों से गांव की सारी रोड नल कनेक्शन से खुदकर पड़ी हुई है जिससे बच्चो ,बुढो, वाहन चालको को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।नल कनेक्शन जिनको दिया गया है उनको भी बीच रोड पर ही निकाल कर छोड़ दिया गया है जबकि उपभोक्ताओं के घर तक जमीन में दबाकर कनेक्शन देना चाहिए था।रोड़ पर बीच मे होने से सारे नल के पाइप वाहनों से टूट चुके है। अतः सभी के बकाया नल कनेक्शन करवाने,टूटी हुई सड़क को ठीक करवाने व नल कनेक्शन को उपभोक्ता के घर तक पहुचाने की माँग की गई है।ज्ञापन देने वालो में सूरजमल वैष्णव ,अनिल सोनी,कैलाश चंद वैष्णव,दिनेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, हंसराज गुप्ता,ओमप्रकाश वैष्णव पदम चंद जैन आदि उपस्थित थे।