Invalid slider ID or alias.

चितौड़गढ़ / रावतभाटा- क्षेत्र में छठपर्व के अवसर महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्ध दिया।

वीरधरा न्यूज़।भैसरोडगढ@ श्री पवन मेहर।

रावतभाटा। आज छठपर्व का तिसरा दिन है आज के दिन संध्या अर्ध दिया जाता है। मतलब आज डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया जाता है, जिसमें व्रत करने वाली महिलाएं पानी के अन्दर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध देती है। चार दिवसीय छठपर्व में तीसरा दिन सबसे खास दिन होता है। इस छठपर्व में पूजा के लिए बांस की टोकरी में फल फूल चावल के लडू गन्ना मूली कदंमूल रखा जाता है। इस दिन जैसे ही सूर्यास्त होता है परिवार के सभी लोग नदी तट पर जाकर एकत्रित होकर सूर्य को अर्ध देते है।
इस अवसर पर यशीनाथ झा, नारायण मिश्रा, ममता मिश्रा, सिमरन मिश्रा, एस एल शर्मा, एस एन तिवारी, विपिन कुमार, अमर कुमार, राकेश कुमार, आदित्य कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Don`t copy text!