Invalid slider ID or alias.

शहर की कच्ची बस्तियों और सड़क किनारे रह रहे लोगों के बीच पहुंचे जिला कलक्टर दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाई और पटाखे बांटे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। धार्मिक मान्यता के अनुसार हर दिवाली की रात मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं और जहां सबसे ज्यादा रोशनी और साफ-सफाई दिखाई देती है, वहां उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं शहर में, जिनके पास रहने के लिए कोई स्थाई ठिकाना है न इतनी आय है कि दिवाली पर मिठाई और पटाखे खरीद सकें। लेकिन गरीबी की दीवार खुशियों के रास्ते में न आए और बचपन तो बचपन होता है इन मासूमों को क्या पता कि उनके पिता दिवाली पर नए कपड़े, मिठाई और पटाखे लाना तो चाहते हैं, लेकिन ला नहीं पाते।
तो क्या गरीबों की दिवाली दिवाली नहीं होती इसी सवाल के जवाब को तलाशने के लिए चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल शुक्रवार रात को शहर की ऐसी बस्तियों में पहुंचे जहां पैसों की चकाचौंध तो नहीं, लेकिन जिंदगी के उत्सव को मनाने का जज्बा जरूर है।

जिला कलक्टर पोसवाल रेलवे स्टेशन, नगर परिषद के सामने ईदगाह के पास, स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड पहुंचे जहां उन्होंने कच्चे पक्के घरों में जाकर वहां के हालात देखें और आत्मीयता पूर्वक उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ भी बात की और उनकी पढ़ाई लिखाई और परिवार की आमदनी के बारे में भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर उन लोगों के बीच भी पहुंचे जिनका कोई घर है ना ठिकाना रात को सड़क के किनारे फुटपाथ पर ही उनकी होली और दीपावली है। इन लोगों को तो पता भी नहीं था कि जिस शख्स से मिलने के लिए बड़े-बड़े लोग लाइन लगाकर खड़े रहते हैं वो खुद उनके पास चलकर दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मिठाई और पटाखे देने आया है। जब किसी ने बताया कि कलेक्टर साहब आए हैं, तो कईयों की आंखों से बरबस खुशी के आंसू छलक उठे। किसी ने दुआओं में हाथ उठाया, तो किसी के मुंह से आशीर्वाद के बोल निकले। इस दौरान जिला कलक्टर की धर्मपत्नी और बिटिया, यूआईटी एक्सईएन रमेश चंद्र बलाई, नगर परिषद और यूआईटी के अधिकारी कर्मचारी भी साथ थे।

गौरतलब है कि इस दीपावली को गरीबों वंचितों के साथ मनाने का जिला कलक्टर ने संकल्प लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद और यूआईटी ने विशेष तैयारियां की है। शहर में 2 दर्जन से अधिक कच्ची बस्तियों में 4500 से अधिक लोगों के लिए घर-घर जाकर मिठाई और पटाखे वितरण किया जा रहा है। वहीं, जो लोग अपने घरों को दीपावली पर रोशन नहीं कर पाते उनके लिए विशेष लाइटिंग भी करवाई गई है।

Don`t copy text!