कपासन-पंच दिवसीय दीपोत्सव की श्रृंखला में धन तेरस पर शुभ मुहूर्त पर ज्वेलर्स, वाहन, विभिन्न दुकानों पर दिखी हल्की फुल्की भीड़।
वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। दीपोत्सव के पावन पर्व पर लोगों में उत्साह नजर आया। सुरपुर के बांडा चौराया स्थित जुनजी होटल पर प्रोपराइटर मदन गाडरी भावेश गाडरी की हस्त निर्मित मिठाई से दिनभर रौनक बनी रही। साथ ही क्षेत्र में ज्वेलर्स शॉप सांवरिया सोनी, कैलाश सोनी शॉप पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। वस्त्रों की शॉप पर ग्राहकों फीकी नजर आई। ग्रामीण अंचल में लोग खेती के कार्यों में व्यस्त नजर आए।