वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। कपासन विधानसभा क्षेत्र कपासन तहसील के रामथली व आस पास के गांवों में हुए फसल ख़राबे का जायज़ा लिए। वहाँ पधारे किसान बंधुओं एवं आमजन से मुलाकात की। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं कटी हुई फसल को तबाह कर दिया है, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है। क्षेत्र में मक्का, सोयाबीन, उड़द, मूंग ज्वार, की फसल को 70-80 फीसदी नुकसान हुआ है। किसान हितों का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए। इसलिए मेरा कांग्रेस सरकार से निवेदन है कि पीड़ित किसानों के दर्द को समझकर उन्हे यथाशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करें। इस संदर्भ मे पूर्व में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र गिरदावरी करवा फसल खराबे का आंकलन करवाकर पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवज़ा राशि दिलवाये। आज पुनः इस संदर्भ मे जिला कलेक्टर से बात कर शीघ्र गिरदावरी करवाने के लिए आग्रह किया। किसान हमारे पालनहार हैं इसलिए हम संकट की स्थिति में किसानों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।