Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- जिले में घर-घर पहुंचा निरोगी राजस्थान का संदेश 21 हजार से अधिक लोगों को चिरंजीवी ग्राम सभा व वार्ड सभा के माध्यम से चिरंजीवी योजना की दी जानकारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकरण से वंचित अधिकाधिक परिवारों को जोड़ने एवं आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरी वार्ड में चिरंजीवी ग्राम/वार्ड सभा का आयोजन किया गया।
लोगों को दी योजना की जानकारी
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जन जागरूकता हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 299 ग्राम पंचायत एवं 220 नगरीय वार्ड मे चिरंजीवी ग्राम/वार्ड सभा का आयोजन किया गया। सभाओ मे लगभग 20 हजार से अधिक आमजन शामिल हुए एवं सभाओं मे उपस्थित प्रत्येक आमजन को योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेज, योजना से सूचीबद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी दी गयी तथा चिरंजीवी योजना में पंजीयन से वंचित लगभग 1300 से अधिक परिवारों का पंजीयन किया गया।
राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ अमित खंडेलवाल ने बस्सी ग्राम पंचायत मे आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभा का निरीक्षण किया गया एवं योजना मे लाभान्वित परिवारों से वार्ता की एवं सभा मे उपस्थित समस्त आमजन को चिरंजीवी योजना सम्बंधी जानकारी दी गयी।
ग्राम सभा में जिला समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश में हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देय है योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषको, संविदा कर्मियों व कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमयम राज्य सरकार दे रही है। अन्य परिवार योजना मे 850 रूपये प्रति वर्ष का प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते हैं साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रत्येक बीमित परिवार को दुर्घटना में होने वाली मृत्यु, स्थाई अपंगता की स्थिति में 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा की भी जानकारी दी गयी।
जिला स्तर से चिरंजीवी ग्राम सभाओं हेतु नामित नोडल अधिकारी विनायक मेहता, राजेन्द्र खटीक व खुशवंत कुमार हिन्डोनिया के द्वारा कपासन, बेगूं व रावतभाटा खण्ड की ग्राम पंचायतो का निरीक्षण किया गया एवं आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभा मे उपस्थित प्रत्येक आमजन को चिरंजीवी योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई।

Don`t copy text!