Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-साइकिल रैली निकाल दिया वन व वन्य जीव बचाने का संदेश, 68 वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारम्भ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिले में रविवार को वन विभाग की ओर से 68 वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, अध्यक्ष-राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, उप वन संरक्षक विजय शंकर पाण्डेय, अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर साइकल रैली को रवाना किया।
साइकिल रैली में शहर की विभिन्न स्कूलों के 120 विद्यार्थियों, पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी ने भाग लिया। साइकिल रैली वन विभाग कार्यालय से प्रारम्भ होकर ओवर ब्रिज, कलेक्ट्रेट चौराहा, बस स्टैण्ड, अप्सरा टाकीज, राणा सांगा बाजार, शिवाजी सर्किल, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग , मुख्य डाक घर, अण्डर ब्रिज से गुजरी। इस दौरान वन एवं वन्यजीव संरक्षण एवं जागरुकता का संदेश दिया गया।

वन तथा वन्य जीव संरक्षण का देंगे संदेश

वन्यजीव सप्ताह के दौरान वन भ्रमण, कठपुतली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर वन तथा वन्यजीव संरक्षण महत्व के प्रति जागरुकता व चेतना लाई जाएगी।
इस अवसर पर वन विभाग की ओर से सुनिल कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षक, वन्यजीव, चित्तौड़गढ़, दिलीप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, निम्बाहेड़ा, नरेंद्र कुमार विश्नोई, क्षेत्रीय वन अधिकारी, कपासन तथा वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Don`t copy text!