Invalid slider ID or alias.

सारंगदेवोत फाउंडेशन सप्तमी पर दुर्ग स्थित बाणेश्वरी मंदिर में 11 जोड़ें द्वारा हवन आहुति एवं छप्पन भोग लगाएगा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। शहर के मधुवन स्थित देवेंद्र सिंह सारंगदेवोत के निवास पर शनिवार को सारंगदेवोत फाउंडेशन की बैठक रखी गई जिसमें सभी सारंगदेवोत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से रविवार दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को शारदीय नवरात्रि की सप्तमी को चित्तौड़गढ़ किले पर विराजित मां बाणेश्वरी मंदिर में 11 जोड़ें द्वारा हवन आहुति एवं छप्पन भोग लगाया जाएगा। उसके पश्चात सारंगदेवोत फाउंडेशन की बैठक बिरला धर्मशाला में रहेगी। यज्ञ हवन भोग के बाद बिड़ला धर्मशाला में आम सभा आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में दिग्विजय सिंह बाठेडा, प्रदीप सिंह भोपजी का खेड़ा, प्रताप सिंह भोपजी का खेड़ा, जयपाल सिंह सारंगदेवोत, कान सिंह सुवावा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा चित्तौड़गढ़ आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!