Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-किसानों को हर सूरत में मुआवजा मिले- मंत्री मीणा।

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौली।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बौली उपखंड के ग्राम लखनपुर, गोल गोठड़ा,बोरखेड़ा, जटलाव, मित्रपुरा, उदगांव, कुशलपुरा, थड़ी, खिरखड़ी, झनून, भेडोली, पूरा गुलाब सिंह, पुरा पन्ने सिंह,पीपल्दा, जस्टाना, आलूदा, मामडोली, बड़ागांव सरवर, रवासा,गंगवाड़ा, कोलाडा, सिसोलाव, बासडा बने सिंह, गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया।
किसानों की बाजरा, तिल्ली,उड़द मूंगफली, की फसलें 90% तक खराब हो चुकी है। किसानों के पसीने की मेहनत पर प्रकृति के कहर ने सब कुछ चौपट कर दिया। बाजरे की बंपर पैदावार के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए थे। लेकिन खेतों में पानी भरने से खड़ी फसल खराब हो गई। तथा कट कर रखी फसलें पानी में तैर कर खराब हो रही है। किसान कराह रहा है। पटवारी, गिरदावर या अन्य कोई भी व्यक्ति सर्वे के लिए नहीं पहुंचने से किसानों में गुस्सा है।कृषि अधिकारी पर्यवेक्षक भी कई गांव में आज तक नहीं पहुंचे हैं।
किसान उनके न्याय की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहे है। मीणा ने कहा कि 28 सितम्बर बुधवार को कृषि मंडी बौली के सामने हम भाजपा कार्यकर्ता धरना देकर शासन व प्रशासन से आपके बीमा क्लेम व मुआवजा राशि दिलवाने की लड़ाई शुरू करेगे।
मीणा ने इस अवसर पर किसानों को बीमा कंपनी के बीमा फोरम बाटे तथा बोली अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्यौता दिया।

Don`t copy text!