चित्तोड़गढ़-सेन्थी शांति भवन में आयोजित एक्यूप्रेशर व फिजियोथेरेपी शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे शहरवासी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़। उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी स्थित शांति भवन में 6 दिवसीय मेडिकल केम्प एक्यूप्रेशर व फिजियोथेरेपी शिविर चल रहा जिसमे शहरवासी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
शिविर के सलाहकार डॉ ओपी जयपाल ने बताया कि यह 6 दिवसीय शिविर 14 सितंबर से ही शांतिभवन में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लगाया जा रहा जिसमें शहरवासी कई महिला पुरुष एवं युवा आ रहे है।
इस शिविर में ब्लड प्रेशर, कमर दर्द, हाथों एवं पैरों का सुन्न रहना, शुगर, साइटिका दर्द, जोड़ों का दर्द, थायराइड, पुराना सिर दर्द, लकवा, नींद ना आना, गैस कब्ज, घुटना दर्द, मोटापा आदि का इलाज मात्र 50 रुपये पंजीयन शुल्क पर किया जा रहा है।