सोनियाना-जीवन के अंतिम पड़ाव में भी समस्या का सामना, डिजिटल इंडिया के जमाने मे खुले में अंतिम संस्कार को मजबूर, छाया की मांग।
वीरधरा न्यूज़।सोनियाणा@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। जिले के कपासन उपखण्ड के सोनियाना गांव में आज भी लोग खुले में अंतिम संस्कार को मजबूर है लेकिन यहाँ छाया की कई बार मांग करने के बावजूद जिम्मेदारों के कानों तक जु नही रैक रही।
सोनीयाना के पुराने श्मशान घाट पर जाने का मार्ग और वहां छाया की व्यवस्था करवाने की ग्रामीणों ने मांग की हैं।
ग्रामवासियों ने बताया की गांव का पुराना श्मशान घाट गांव के पास में स्थित है जहां पर गांव के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए जाते हैं ओर इसका उपयोग करते हैं, लेकिन इस श्मशान पर ना तो छाया की व्यवस्था है और यहां तक आने जाने का मार्ग भी सही नहीं हैं।जिससे लोगो को वहां आने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ओर बरसात के मोसम में तो परेशानिया और बढ़ जाती हैं। श्मशान पर छाया की व्यवस्था नहीं होने से बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
ग्रामीवासियों ने इस श्मशान घाट पर टिन शेड लगा छाया की व्यवस्था करवाने और इसके मार्ग पर सीसी रोड बनवाने की मांग की है।