वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।हिंदी समन्वय एवम भावनात्मक एकता की भाषा है जो हमें विरासत से मिली है । ऐसे विचार मुख्य अतिथि शिव नारायण शर्मा ने कहे। शर्मा ने हिंदी की विशालता को उजागर करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार एवम मानवीय मूल्यों पर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि प्रो एस एन जाफरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर बढ़ती महता को उजागर किया। प्रो सुनील शर्मा ने बताया कि हिंदी एक मात्र ऐसी भाषा है जो जैसी लिखी जाती हैं वैसी बोली जाती हैं। डॉक्टर अनिल गोठवाल ने हिंदी की विशालता को अवगत कराया। डॉक्टर एल के दशोरा ऑन लाइन एजुकेशन में अंग्रेजी का प्रचलन बढ़ा है ऐसे में हिंदी भाषा का चिंतनीय विषय है। वाद विवाद, निबंध, स्वरचित कविता प्रतियोगिता कॉलेज प्रबधन डॉक्टर वसीम खान एवम नीमा खां की अध्यक्षता में हुई । वाद विवाद में प्रथम स्थान पूजा शर्मा, परीक्षित द्वितीय एवम भावना खटीक तृतीय स्थान पर रही। आशुभाषण में आफरीन बानो एवम उमा कुमावत प्रथम, द्वितीय जसवंत बहादुर एवम सुमित गहलोत रहे। पी पी टी प्रस्तुतिकरण में निकिता शर्मा प्रथम, कृतिका सुराणा एवम दीपिका वीरवाल द्वितीय रहे। स्वरचित कविता प्रतियोगिता में रानू सुखवाल प्रथम, द्वितीय उमा कुमावत, तृतीय पुष्पा चौधरी रहे।