Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/ बोंली-सोसाइटी केंद्रों पर खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। दिनांक 14 सितंबर 2022 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में जिले की किसान सभा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के पिए अनिल कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया जिले में चल रही खाद बीज यूरिया डीएपी के कट्टे जिले की सभी सोसाइटी केंद्रों पर आ रही किल्लत जिलेभर के किसान चिंतित हो रहे हैं समय पर सोसाइटी केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को महंगे दामों पर डीएपी के कट्टे यूरिया लेने पड़ रहे हैं क्षेत्र में खाद बीज भंडार के विक्रेता किसानों को महंगे दामों पर खाद बीज दे रहे हैं किसानों को मजबूर होकर महंगे दामों पर खाद बीज लेना पड़ रहा है क्योंकि किसानों की फसल बुवाई रबी फसल सरसों चना गेहूं की फसल बुवाई का समय आ चुका है और सोसाइटी केंद्रों पर डीपी यूरिया की खाद की कट्टी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से जिलेभर का किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार व प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों के नाम सवाई माधोपुर तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा रामराज मीणा फौजी चकेरी शंकर लाल मीणा आदि कई किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!