भीलवाड़ा-मेवाड़ वाल्मीकि सामाजिक उत्थान समुदाय की चित्तौड़गढ़ टीम ने भीलवाड़ा समाजजनों से समाज उत्थान पर बैठक में की चर्चा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवल।
भीलवाड़ा।समाज के उत्थान एवं शिक्षा के विषय में चर्चा करने चित्तौड़गढ़ से मेवाड़़ वाल्मीकि सामाजिक उत्थान समुदाय टीम के प्रकाश राठौड़, विजय चौहान, राजेश आदिवाल, राजन मल्होत्रा, सत्यनारायण बेनीवाल पहुंचे। मेवाड़ वाल्मीकि सामाजिक उत्थान समुदाय की द्वितीय मीटिंग का भव्य मीटिंग औद्योगिक वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में आयोजित हुई।
बैठक में प्रकाश राठौड़ नेतावल ने बताया कि समाज में चल रही कुरीतियों पर पाबंदी एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देते हुए भीलवाड़ा शहर में चामुंडा माता मंदिर पर भीलवाड़ा समाज सेवी श्यामलाल बी गारू, सुरेश डागर, संपत गांवरी, आर डी चनाल, प्रहलाद आदिवाल, छितर लाल घेघट एवं सभी भीलवाड़ा शहर के समाजजनों द्वारा पूरे मेवाड़ के समाजसेवी को एक सूत्र में बांधकर समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा एवं छात्रावास निर्माण के लिए प्रस्ताव रखें गए।
उक्त सभा में पधारे मेवाड़ से अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा, विधानसभा में अनुभाग अधिकारी राजकुमार टाक,भवानी शंकर पंडित, प्रकाश राठौड़ नेतावल, परमानंद खोकर, बाबूलाल गांवरी, निर्मल देसाई, बाबु लाल चौहान, राजकुमार चन्नाल, रवि कुमार जादू डूंगरपुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। भामाशाह के रूप में विजय चौहान पार्षद, श्यामलाल गारू फतहनगर, पप्पू लाल नकवाल, राजन गांवरी का स्वागत किया गया। आयोजन में पधारे मेवाड़ वाल्मीकि सामाजिक उत्थान समुदाय के सदस्य मनोज चन्नाल, राजमल चौहान, राम चौहान, विनोद खेरालिया कोदली, रमेश नकवाल शेखर चन्नाल, शंकर लाल घेघट, राजेश कोदली, श्याम लाल पंवार, श्यामलाल कंडारा, रतन लाल बेनीवाल, रतन लाल लोट आदि आयोजन में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस बीच मेवाड़ वाल्मीकि समाज के गौरव विनोद कुमार मल्होत्रा को उपखंड अधिकारी से अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर सभी ने बधाई दी एवं आगामी मेवाड़ वाल्मीकि सामाजिक उत्थान समुदाय का आयोजन चित्तौड़गढ़ में कराने की घोषणा की।