घोसुंडा-सुरपुर सड़क निर्माण को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रशासन को भेंट की चूड़ियां।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।लगभग डेढ़ वर्ष से धूल मिट्टी खा रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूटा लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों, विद्यार्थियों, दैनिक मजदूरी पर जाने वाले लोगों एवं पशुओं को टूटी सड़क से हो रही परेशानी के कारण धनेतकला -घोसुंडा -सुरपुर सड़क पर धूल मिट्टी से बदहाल ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर, मानव श्रंखला बनाई एवं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग की।
उपसरपंच देवकिशन शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कुवर एवं धनेत कला सरपंच रणजीत सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया एवं मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया तथा साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र घोसुंडा- सुरपुर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की तथा पुलिस लाइन के निकट धनेत पुलिया को ऊंचा करने एवं चौड़ा करने की मांग रखी तथा 2 दिन पूर्व हुए अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की पुलिया से फिसलने पर मृत्यु हो जाने पर आपदा प्रबंधन माध्यम से मुआवजे की मांग भी की। सभी ग्रामीण राजस्थान सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर ज्ञापन दिया। पूर्व में इसी सड़क पर लगभग 25 गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क को स्वीकृत करवाया था स्वीकृत हुए एवं टेंडर हुए लगभग डेढ़ वर्ष बीत गया, संवेदक ने रोड को तोड़कर काम बंद कर दिया तब से ही ग्रामीण धूल मिट्टी खा रहे हैं। कई बार ग्रामीण एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से वार्ता की हर बार आश्वासन ही मिला, पुराना टेंडर निरस्त कर नया टेंडर भी जारी कर दिया एजेंसी भी तय हो गई लेकिन फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है, ऐसे में शुक्रवार को ज्ञापन द्वारा मांग करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को चेताया कि 1 सप्ताह के अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन की योजना बनाई जाएगी हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन देते समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं भदेसर उपप्रधान प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश जाट, भाजपा मंडल महामंत्री लालचंद गुर्जर, ओछडी सरपंच मुकेश गुर्जर, राजेंद्र सिंह सतपुड़ा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत, एडवोकेट श्याम शर्मा, भगवती लाल शर्मा, मुरलीधर शर्मा, अजय जोशी, प्रिंस शर्मा, चंद्रेश चतुर्वेदी, सीपी न्याति, श्रवण व्यास, शुभम सुखवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री उषा राधंड़, रेनू मिश्रा, भारती वैष्णव, सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रही।