कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए तुरंत कार्रवाई करें अधिकारी- जिला कलक्टर, अनन्त चतुर्दशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने 9 सितम्बर, शुक्रवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला कलक्टर पोसवाल ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवंटित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ किसी भी संभावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करने, जुलूस प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व निर्धारित क्षेत्र में पहुंचने, किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को देने, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को अनन्त चतुर्दशी के दिन सुबह से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन तक पुलिस नियंत्रण कक्ष, गोल प्याऊ पर उपस्थित रहकर सतत् निगरानी रखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से समन्वय और सामंजस्य रखने और शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कौन, कहां संभालेंगे कानून व्यवस्था
आदेशानुसार यूआईटी सचिव रिजर्व, पुलिस नियंत्रण कक्ष गोल प्याऊ, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी गांधी चौक से गंभीरी नदी तक जुलूस के साथ, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ जुलूस प्रारंभ होने से पूर्ण समाप्ति या विसर्जन तक जुलूस के साथ, तहसीलदार चित्तौड़गढ़ प्रतापनगर एवं कुम्भानगर से गंभीरी नदी तक जुलूस के साथ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चंदेरिया से बेड़च नदी व बेड़च नदी से गंभीरी नदी तक जुलूस के साथ, तहसीलदार बस्सी ग्राम बस्सी, जिला परिवहन अधिकारी रिजर्व, पुलिस नियंत्रण कक्ष गोल प्याऊ, विकास अधिकारी चित्तौड़गढ़ रिजर्व, पुलिस नियंत्रण कक्ष गोल प्याऊ क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट से सामंजस्य रखते हुए कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे।